हर्षित सैनी
रोहतक, 20 फरवरी। ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, मण्डल कार्यालय रोहतक द्वारा बैंक का 78वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बैंक ने रेडक्रॉस समिति रोहतक के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 101 यूनिट रक्त एकत्रित करके पीजीआई रोहतक को समर्पित किया ।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में बैंक के गौरवनित इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि बैंक स्थापना 19 फरवरी, 1943 को लाहौर में राय बहादुर लाला सोहन लाल द्वारा की गई थी। भारत विभाजन के बाद बैंक का रजिस्टर्ड लाहौर से अमृतसर और अमृतसर से दिल्ली स्थानरित किया। बैंक का कॉरपोरेट कार्यालय गुरुग्राम में स्थापित हैं।