सवांददाता, के,के,कुशवाहा।

आगरा। सुशांत राजपूत के सुसाइड मामले में मुम्बई सरकार के खिलाफ मुखर होने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आगरा में राजद्राेह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक अधिवक्ता ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। शहर के इस अधिवक्ता ने अभिनेत्री के एक ट्वीट को मुकदमा दर्ज कराने का आधार बनाया है। इस पूरे मामले में अब सीजेएम कोर्ट छह अक्टूबर को सुनवाई करेगी ।

जगदीशपुरा के भीम नगर निवासी अधिवक्ता नरेंद्र सोनी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। अधिवक्ता के मुताबिक 27 अगस्त 2020 को उन्हें अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से किए ट्वीट के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी जिसमे अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा है कि “आधुनिक भारतीयों द्वारा जाति व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया है। छोटे शहरों में हर कोई जानता है कि कानून के तहत यह स्वीकार नहीं है, और फिर कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह शर्मनाक तरीका है, सिर्फ हमारे संविधान में आरक्षण के रूप में इसको बरकरार रखा है।”

अधिवक्त नरेंद्र सोनी ने अभिनेत्री के इस ट्वीट को संविधान में उनकी आस्था न होने और जाति विशेष की भावनाओं को भड़काने वाला माना है। अधिवक्ता ने कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने की मांग की है।