– पंचायत राज आम चुनाव का सैक्टर आॅफिसर को दिया प्रशिक्षण
बीकानेर, 17 सितम्बर। पंचायत राज आम चुनाव में नियुक्त सेक्टर ऑफिसर का रवीन्द्र रंगमंच पर गुरूवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने सेक्टर ऑफिसर के मुख्य कार्यों के बारे में चर्चा की की और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में उनकी मजिस्ट्रेट के पावर के संबंध में क्या दायिव्त है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ यह भी बताया गया कि जिस सेक्टर में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है वहां के लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर की होती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि यह कठिन समय है, हम लोग कोरोना लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे में आपका दायित्व बढ़ जाता है। आप ना केवल अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अपितु आपके एरिया में ही सभी स्वस्थ रहें, का भी ख्याल रखें और चुनाव संबंधित जो भी जिम्मेदारी आपको दी जाती है उसे आप बखूबी निभाए ।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी चंद्रभान सिंह भाटी ने बताया कि चुनाव के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य करना है और नियम कायदों से यदि हम कार्य करेंगे तो सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण पूर्ण होंगे। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी पंकज शर्मा, चुनाव प्रशिक्षक डॉ गौरव बिस्सा, डॉ वाई बी माथुर, डॉ विपिन सैनी, डॉ समींद्र सक्सेना, गजेंद्र सिंह राठौड़, राधा किशन सोनी, अरुण स्वामी, राजाराम राजीव गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सभी सेक्टर ऑफिसर व रिटर्निंग अधिकारियों को ईवीएम मशीन हैंडऑन ट्रेनिंग भी दी गई, जिसके उन्होंने मशीन को प्रैक्टिकल करके समझा