कन्या जन्मोत्सव पर उत्सव, किया कुआं पूजन - OmExpress

अमूमन बेटे के जन्म की खुशी में निभाई जाने वाली कुआं पूजन की परंपरा को बेटी के जन्म पर निभाई,
महिलाओं ने गाए मंगल गीत

गुरुग्राम।मानेसर नगर निगम नया गुरुग्राम, सेक्टर 78 शिकोहपुर निवासी में एक परिवार ने अनूठी परंपरा की शुरुआत की है जिसने सभी का ध्यान खींचा है। अमूमन बेटे के जन्म की खुशी में निभाई जाने वाली कुआं पूजन ( kuaa pujan ) की परंपरा को बेटी के जन्म पर निभाई। हर्षोल्लास से कुआं पूजन किया गया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। बैंड बाजे की धुनों पर परिवार की महिलाओं ने ताल से ताल मिलाई।
निजी समारोह स्थल में परिवार व रिश्तेदारों को बुला कराया भव्य भोज।
बात हो रही है अमर यादव और भारती यादव की जिन्होंने पौती देवीना के जन्मोत्सव पर बहू नेहा यादव को गाजे-बाजे के साथ कुआं पूजन करवाया। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए।

आयोजन मैं यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर व प्रयास स्पेशल स्कूल की प्रथम सेविका मीना यादव ने नवजात कन्या देवीना, माता नेहा यादव और दादी भारती यादव को तिरंगा भेंट कर संस्था की ओर से सम्मानित कर बधाई दी।
इस अवसर पर यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर ने कहा कि आज के दौर में पुत्र-पुत्री में कोई अंतर नहीं है। इस तरह के आयोजन से समाज में अच्छा संदेश जाएगा।
उन्होंने समाज हित में अपील की लोग इसे अपनाएं और बेटे-बेटी के बीच फर्क करने वालों की सोच बदलने में जन जागरण मैं अपना योगदान दें।
गौरतलब है कि इससे पहले संस्था कन्या बचाओ संकल्प यात्रा और आठवां वचन एक प्रतिज्ञा फिल्म के माध्यम
से लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान दे रही है।

इस अवसर पर परिवार के सदस्यों वे रिश्तेदारों के अलावा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।