बीकानेर।भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान (बी पी एच ओ) कमलेश प्रजापति फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सभी जिला और उपखंड अधिकारियों को प्रदेश भर में कल दिनांक 28 अप्रैल को ज्ञापन सौंपेंगे।
बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापति की सोची समझी साजिश के तहत हत्या कर उसको एनकाउंटर का नाम दिए जाने के विरोध में भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान कल दिनांक 28 अप्रैल 2021 को राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर और तहसील स्तर पर उपखंड अधिकारियों को कमलेश प्रजापति फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से किए जाने की मांग को लेकर पूरे राजस्थान में ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि 23 अप्रैल को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा अपने घर में बैठे हुए कुम्हार समाज के युवा समाजसेवी व व्यवसायी कमलेश प्रजापति के घर पर पुलिस द्वारा सोची समझी साजिश के तहत हमला किया गया और उस हमले में निर्दोष कमलेश प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसको बाद में पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर का नाम देने का प्रयास किया सीसीटीवी की फुटेज में पुलिस की करतूत जग जाहिर हुई पूरा राजस्थान सहित भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन कि केंद्रीय टीम द्वारा प्रत्येक राज्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कमलेश प्रजापति फर्जी एनकाउंटर केस की जांच सीबीआई द्वारा करवाए जाने की मांग की जा रही है कल राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को और उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी को फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई द्वारा कराए जाने के बात को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा अगर राज्य सरकार उक्त जांच को सीबीआई को नहीं सौंपती हैं तो 7 दिन बाद भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान समाज के विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर एक बड़ा प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।