– पाली पुलिस पर लगाए आरोप
बाड़मेर।राजस्थान के बहुचर्चित कमलेश एनकाउंटर प्रकरण में संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने पाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप लगाया कि पाली पुलिस ने कमलेश प्रजापत को सांडेराव प्रकरण में फर्जी तरीके से फंसाया। एनकाउंटर के बाद एक ही जगह पर सभी पुलिस अधिकारियों ने इकट्ठे होकर बेक डेट से केस डायरी को बनाया है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने प्रेसवार्ता में पाली पुलिस पर आरोप लगाए। कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर होने से पहले तक सांडेराव प्रकरण में आरोपी नहीं होता है। एनकाउंटर की खबर मिलते ही पाली पुलिस में भाग दौड़ होती है। सांडेराव प्रकरण के पुलिस अधिकारियों को बुलाते है। एएसपी कार्यालय में पाली जिले के थानाधिकारी और रीडर सहित एकत्रित होते है। कमलेश को सांडेराव प्रकरण में बेक डेट से केस डायरी और पुलिसकर्मियों के बयान पंजीबद्ध करते है। समिति ने झूठा फंसाने का आरोप भी लगाया है।
– जांच कर रही सीबीआई से मांग
संघर्ष समिति के बलराम प्रजापत ने मीडिया को कहा कि हम सीबीआई से मांग करते है कि 22 अप्रैल की रात को पाली जिले के एएसपी के कार्यालय के ईदगिर्द वाले मोबाइल नेटवर्क से पाली पुलिस के अधिकारियों के लोकेशन की भी जांच की जाए। सीबीआई पिछले एक माह से बाड़मेर सर्किट हाऊस में अस्थाई आफिस बनाकर पूरे कमलेश प्रजापत एनकांउटर की जांच कर रही है। सीबीआई कमलेश प्रजापत से जुड़े लोगों को बुला कर पूछताछ भी कर रही है। सीबीआई की टीम पाली जिले के सांडेराव व सुमेरपुर पुलिसकर्मिया के बयान भी लिए है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल की रात को बाड़मेर सदर थाने के पीछे कमलेश प्रजापत के घर पर पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया था। इसके बाद से एनकाउंटर पर सवाल उठने शुरू हो गए। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी सवाल खड़े किये थे।