बाड़मेर। कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री एवं कवि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ति के उपलक्ष में मंगलवार को युवाओं व बालक-बालिकाओं को कम्प्यूटर-ज्ञान करवाने को लेकर गांव की बालिका राखी सिसोदिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का फीता खोलकर शुभारम्भ किया ।

अभियान ग्रामोदय से जुड़े कार्यकर्ता सुनिल रामधारी ने बताया कि मंगलवार को सांसियों का तला में युवाओं व बालक-बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान कराने को लेकर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का आगाज हुआ । जहां गांव के तकरीबन 50 से अधिक युवाओं, बालक-बालिकाओं को बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा । कार्यक्रम में अभियान प्ररेक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने उपस्थित प्रशिक्षार्णियों को कम्प्यूटर का महत्व बताते हुए कहा कि 21वीं सदी कम्प्यूटर व तकनीकी का युग है । कम्प्यूटर शिक्षा वर्तमान समय की महती आवश्यकता है ।

ऐसे में हमें भी समय के साथ आगे बढ़ते हुए कम्प्यूटर से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करते हुए बेसिक कम्प्यूटर प्राप्त कदना चाहिए । उन्होंनें इस दौरान आठ युवाओं को जर्दा,गुटखा छूड़ाते हुए नशामुक्ति का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम में जैन सोशियल ग्रुप के मोती सिंघवीं, चिन्तामणि चैरिटी फाउण्डेशन, बाड़मेर के मोहित सिंघवीं, सुनिल रामधारी, विक्रम, संदीप, प्रेम, सुरेश, अजय, महेन्द्र, विक्रम, हाथी सिसोदिया, अभय, जोरावरसिंह, मनोहरसिंह, राखी सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में बालक-बालिकाएं उपस्थित रही ।(PB)