बीकानेर। शनिवार को करंट की चपेट में आने से हुई गंगाशहर के 22 वर्षीय युवक की मौत के मामले में आज पीबीएम मोर्चरी के आगे लगाया धरना समाप्त हो गया है। धरने पर बैठे यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक तथा ऊपर से जो भी राशि निर्धारित होगी वह दी जाएगी। वहीं अन्य मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय होने के बाद धरना समाप्त कर शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू करवा दी है। बता दें कि शनिवार को गंगाशहर में खंभे में दौड़ रहे करंट की वजह से गंगाशहर निवासी 22 वर्षीय मोहित जोशी की मौत हो गई थी।

यह थी मुख्य मांगे
यूआईटी पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने बताया कि हमारी मुख्य रूप से चार मांगे थी। जिनमें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए, बिजली कंपनी के जिन तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनको तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए, शहर में जितने भी लोहे के खंभे लगे हुए है उन्हें हटाकर मिट्टी के खंभे लगाए जाए तथा खुले पड़े ट्रांसफार्मर को कवर किया जाए।