बीकानेर। करुणा इंटरनेशनल संस्था, चैन्नई के तत्वावधान में संस्था के बीकानेर केंद्र द्वारा मंगलवार को बीकानेर की 29 स्कूलों में आयोजित हुई करुणा कथा प्रतियोगिता में 4542 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए। संस्था के बीकानेर केंद्र के मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 7 तक के 2913 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के 1629 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। संस्था के बीकानेर केंद्र के एज्यूकेशन अॉफिसर घनश्याम साध के मुताबिक गंगाशहर की अमर ज्योति विद्या मंदिर स्कूल के सर्वाधिक 400 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए।