करौना काल के दरमियान देश के 2 राज्यों में दो अलग-अलग वारदातों मैं दो पत्रकारों के आत्महत्या की खबर से पत्रकार जगत में हड़कंप मच गया है। पहली घटना बनारस की है। टेलीविजन पत्रकार रोहित श्रीवास्तव ने आत्महत्या कर लिया वहीं दूसरी वारदात झारखंड के रांची की है ।रांची में है न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के ब्यूरो प्रमुख पी बी रामानुजम ने मौत को गले लगा लिया।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (नई दिल्ली) के सम्बद्ध बिहार प्रेस मेंस यूनियन इन दोनों पत्रकारों की मौत पर गहरी संवेदना और शोक व्यक्त किया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और वरीय पत्रकार एस एन श्याम, प्रदेश महासचिव सुधांशु कुमार सतीश और सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि पी बी रामानुजन काम की अधिकता से उबकर प्राण दे दिया ।जबकि रोहित श्रीवास्तव के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया ।इन पत्रकारों ने सरकार से मांग किया है कि पत्रकारों को भी करोना योद्धा घोषित करते हुए उनके लिए 5000000 के बीमा कि तुरंत व्यवस्था की जाए।