बीकानेर ,ओम दैया। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव लगातार जारी रहा। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पूरे शहर में सेनेटाइज छिड़काव करवाने के लिए ट्रस्ट संकल्पबद्ध है। पूर्व चैयरमेन रांका ने प्रशासन से आग्रह किया है कि यदि ट्रस्ट को अनुमति दी जाए तो कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में भी सेनेटाइज छिड़काव हेतु तैयार है।
आनन्द सोनी ने बताया कि शनिवार को सैनिटाइजर का कार्य रामपुरा बीज प्लांट के सामने से बाईपास माताजी मंदिर का क्षेत्र, गली नंबर 3 से 5, गली नंबर 7 व 8, गणेश मंदिर, बीज प्लांट के पीछे का क्षेत्र, लालगढ़ पुलिस चौकी के पीछे, रामपुरा मुख्य मार्ग, मेघवाल मोहल्ला, रामदेव मंदिर के पास का क्षेत्र, पुरानी शिवबाड़ी रोड, बजरंग कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, गली नंबर 1 से 4 कुम्हारों का मोहल्ला, खुडिय़ां हाउस की गली, शिवबाड़ी चौराहा, गली नंबर एक आदि क्षेत्रों में किया गया।
इस दौरान पार्षद मनोज नायक, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद रमेश भाटी, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, राजेंद्र व्यास, सतपाल अरोड़ा, टेकचंद यादव, प्रणव भोजक, मनीष अरोड़ा, मनीष रावत, गिरधारी सिंह बडगूजर, देवदत्त शर्मा, ओम भाटी, बाबू सिंह, करणी सिंह, विजय सिंह, मनोहर सिंह, ओमप्रकाश जल, रामलाल नायक, एडवोकेट जितेंद्र नायक, कपिल शर्मा, मिथुन दास सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।