बाड़मेर । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज की बालिकाओं व महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण, बेसिक कम्प्यूटर एवं जीएसटी-टैली का ज्ञान कराने के बाद इन दिनों मंच की ओर से बालिकाओं व महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का हुनर सिखाया जा रहा है ।
जिस कड़ी में मंच खूबसूरत ब्यूटी पार्लर की दक्ष प्रशिक्षिका श्रीमती चन्द्रा सोनी की देखरेख में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर का कोर्स चल रहा है । मंच के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि मंच की ओर से कल्याणपुरा स्थित जैन जागृति मंच के कार्यालय शिवदान कन्या पाठशाला में ब्यूटी पार्लर की नियमित कक्षाएं चलाई जा रही है जिसमें इन दिनों 35 से अधिक बालिकाएं एवं महिलाएं साज-सज्जा व ब्यूटी पार्लर से जुड़ी बारीकियों का कौशल व ज्ञान प्राप्त कर रही है ।
मंच अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज की बालिकाओं, महिलाओं व किशोर-युवाओं को शिक्षित, हुनरवान, संस्कारित एवं संगठित बनाने का प्रयास रहा है । इसी कड़ी में ब्यूटी पार्लर क्लासेज से बालिकाओं व महिलाओं में सौन्दर्य के प्रति सजगता एवं साज-सज्जा का हुनर विकसित होगा । पगारिया ने कहा कि कला व हुनर व्यक्ति को घर, परिवार, समाज, देश-परिवेश में नई पहचान व सम्मान दिलाता है ।