जयपुर/बीकानेर 29 अप्रैल। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता श्री इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्वर्गीय खान बहुत महान सिने अभिनेता और मंजे हुए थिएटर आर्टिस्ट थे। उन्होंने राजस्थान की धरती से ही अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय से विशिष्ट पहचान बनाई। उनकी फिल्मों ने देश और विदेश में खूब नाम कमाया। चंद रोज पहले ही उनकी मां का इंतकाल हो गया था और वे हमारे बीच नहीं रहे, उनका निधन भारतीय फिल्म और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।
डॉ. कल्ला ने परवरदिगार से उनकी रूह को जन्नत में आला मुकाम प्रदान करने तथा परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की दुआ की है।