बीकानेर /नोखा कस्बे की बाबा छोटूनाथ स्कूल खेल मैदान में चल रही मद भागवत कथा में आज चौथे दिन राजा परीक्षित और कलियुग आगमन के वृतांत के बारे में व्यासपीठ पर विराजमान भागवत भूषण महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास जी महाराज विस्तार से वर्णन किया।

महाराज बजरंग दास जी महाराज ने कहा कि “कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर जन उतरे पारा” उन्होंने कहा कि कलियुग में जो भक्त भगवान का स्मरण करेगा उन भक्तों पर भगवान अपनी विशेष कृपा रखते हैं। हमें अपने माता, पिता, गुरु और बड़ों का आदर करना चाहिए। कथा के चौथे दिन आज बड़ी संख्या में नोखा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र से धर्म प्रेमी श्रदालु पहुंचे ओर कथा श्रवण की। कथा स्थल पर लगाया गया विशाल पंडाल खचाखच भर गया है। श्रद्धालुओं को कथास्थल तक लाने के लिए गांव और शहर से बसों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। भागवत कथा का आयोजन मंदबुद्धि मूक बधिर विद्यालय द्वारा करवाया जा रहा है।

आज कथा में स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी इस दौरान वहां मौजूद धर्मपरायण लोगों ने उनकी प्रतिभा देखकर शाबाशी दी। आचार्य बजरंग दास जी महाराज ने कथा में ओमप्रकाश पूनियां, देवकिशन चांडक, महावीर तोषनीवाल, गजानन्द मालाणी, भागीरथ कस्वां, पूनमचंद उपाध्याय, भंवरलाल राठी, दीपचंद लखोटिया सहित अनेक श्रदालु उपस्थित रहे। कथा में भामाशाह श्रवण राम कूकणा गजसुखदेसर का सम्मान किया गया !!

You missed