

जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इस सम्बंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। गौतम ने कहा कि प्रत्येक मीडियाकर्मी पुलिस सहित अन्य मजिस्ट्रेट द्वारा मांगे जाने पर अपना कार्ड दिखाएं। गौतम ने कहा कि मीडियाकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गु्रप में ना रहें, महत्वपूर्ण कवरेज के समय संयम का परिचय देते हुए सहयोग करें।


पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि समाचार पत्रों के गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को सभी सूचनाएं दी गई है। पुलिस इस संदर्भ में मीडिया के साथ पूरा सहयोग करेगी।
