— कवि अमन के बाल-गीत लाजवाब: साध्वीश्री

बाड़मेर बाड़मेर के बाल-साहित्यकार, गीतकार और सामाजिक कार्यकर्ता, कवि मुकेश बोहरा अमन की तीन बाल-साहित्य की पुस्तकों ‘‘रिमझिम-रिमझिम’’, ‘‘आओ गीत गाएं, गुनगुनाएं ’’ तथा ‘‘ बचपन के दिन’’ का रविवार को साध्वीश्री कैवल्यप्रियाश्री मसा, साध्वीश्री जिनप्रियाश्री मसा की पावन निश्रा एवं जैन समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में साधना भवन में विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

अवसर पर साध्वीश्री कैवल्यप्रियाश्री मसा ने कहा कि कवि अमन की इन तीन पुस्तकों में बाल सुलभ गीतों को समाहित किया गया । जिनमें अलग-अलग विषयों पर सुन्दर, सरल व सहज गीतों को सथान दिया गया । साध्वीश्री ने कहा कि कवि अमन के बाल-गीत बेहद ही लाजवाब है तथा बच्चों को सहज में जीने की राह दिखाने व सिखाने वाले है । बच्चों में संस्कारों को भरने वाले है ।

बाल-गीतकार मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि इन तीन बाल-गीत पुस्तकों से पूर्व अब तक मेरी पांच पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है । जिसमें महिला सशक्तिकरण को समर्पित ‘हिम्मत है तो वार करो’, ‘ओरण हमारी धरोहर’, ‘भगवान हमारे दादाजी’, ‘राष्ट्र जागरण धर्म हमारा’ तथा ‘‘आवारा सांड’’ जैसी सशक्त काव्य-कृतियां प्रकाशित हो चुकी है । अमन ने बताया कि ‘‘रिमझिम-रिमझिम’’, ‘‘आओ गीत गाएं’’, ‘‘गुनगुनाएं तथा बचपन के दिन’’ ने इन पुस्तकों में बालमन सुलभ बाल-गीतों को उम्र के अनुरूप शामिल किया गया है ।

पुस्तक विमोचन के दौरान रामजी का गोल जैन तीर्थ के वरिष्ठ शंकरलाल पड़ाईयां, मंत्री लूणकरण सिंघवीं, अचलगच्छ संघ के अध्यक्ष सम्पतराज वड़ेरा, कवि मुकेश बोहरा अमन, बाबुलाल श्रीश्रीमाल, बाबुलाल वड़ेरा, अयुप संरक्षक जेठमल वड़ेरा, संरक्षक महेश सिंघवीं, सचिव मुकेश बोहरा, उपाध्यक्ष संजय श्रीश्रीमाल, मांगीलाल गोठी, दिनेश बोहरा, अशोक बोहरा, चमन वड़ेरा, रतनलाल लालन, उम्मेद जैन, पारस लालन, पवन संखलेचा, मांगीलाल संखलेचा, अशोक बोहरा, राहुल लूणिया, बंशीधर बोहरा, हर्षा वड़ेरा, भावना सिंघवीं, अनिता सिघवीं, रितु सिंघवीं, रक्षा मालू, शिल्पा लालन, कार्तिक, देशल छाजेड़ सहित महिला मण्डल, बालिका मण्डल, अयुप, केयुप, चिन्तामणि समर्पित गु्रप, जिनशासन विहार सेवा ग्रुप आदि से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।