बीकानेर ,( ओम एक्सप्रेस ) । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा गुरुवार को कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार का अभिनन्दन किया गया । शिव निवास में आयोजित सम्मान समारोह में स्वर्णकार को माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर उनके सृजन पर चर्चा की गयी ।
शब्दरंग के संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हिंदी- राजस्थानी साहित्य में अपने बहुआयामी साहित्य सृजन से विशिष्ट स्थाम बनाया है । नवकिरण सृजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अजय जोशी ने कहा कि राजाराम स्वर्णकार ने साहित्य की विभिन्न विधाओं में सृजन कर आम अवाम तक प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया है । कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी नेमचंद गहलोत ने कहा कि राजाराम स्वर्णकार ने अपनी सामाजिक सेवाओ से अग्रणी स्थान बनाया है । मंच संचालक कवि बाबूलाल छंगाणी ने स्वर्णकार के सम्मान में काव्य रचना सुनाकर भाव विभोर कर दिया ।
साहित्यप्रेमी गिरिराज पारीक ने कहा कि स्वर्णकार की रचनाओं में मानवीय प्रेम की महक है । प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने कहा कि राजाराम स्वर्णकार ने बीकानेर साहित्यिक आयोजनों में खास भूमिका निभाई है उन्होंने कहा कि स्वर्णकार का साहित्य कालजयी है जो इंसान को इंसान से जोड़ने का काम करता है । साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी ने कहा कि स्वर्णकार के रचनाकर्म में आत्मीयता है । शायर नासिर ज़ैदी ने स्वर्णकार के सम्मान में अपना कलाम सुनाया । कार्यक्रम में राजाराम स्वर्णकार ने अपने रचनाकर्म को साझा करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच नया मार्ग प्रशस्त करती है । कार्यक्रम में बाल कलाकार मन कुमार सोनी ने राजाराम स्वर्णकार का रेखा चित्र भेंट किया । कार्यक्रम में लेखिका श्रीमती झंवरा सोनी, जितेंद्र कुमार सोनी, ऋषि कुमार अग्रवाल ने भी वज्चार रखे ।