– सुरक्षाबलों पर 4 दिन में दूसरा हमला
जम्मू- कश्मीर17 अगस्त
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। चार दिन में पुलिस पर आतंकी हमले की ये दूसरी घटना है। 14 अगस्त को नौगाम में आतंकियों की फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
पिछले कुछ दिनों में पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाया था।
डेढ़ महीने पहले भी सीआरपीएफ पार्टी पर हमला हुआ था
बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में 1 जुलाई को भी सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। हमले में 1 जवान शहीद हो गया और 3 जख्मी हुए थे। आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आए 1 नागरिक की भी मौत हो गई थी। मारे गए व्यक्ति के साथ उनका 3 साल का पोता भी था। सिक्योरिटी फोर्सेज ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया था।_