अबोहर,अक्तूबर। गत दिवस कशमीर में सेब का व्यापार करने गए सराभा नगर निवासी व्यक्ति की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद उनकी पार्थिव देह गत देर रात्रि अबोहर में पहुंची तो उनके मोहल्ले में हाहाकार मच गया। वहीं आज सुबह मृतक चरणजीत का फाजिल्का रोड़ स्थित मुख्य शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया जहां पर जिला स्तर के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा सैंकडों की सुख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
मृतक चरणजीत सिंह को अंतिम श्रद्धाजंलि देने के लिए पंजाब सरकार की ओर से जिला उपायुक्त मनजीत सिंह, एसएसपी भूपेन्द्र सिंह व विधायक अरूण नारंग विशेष रूप से उपस्थित हुए। मृतक के 8 वर्षीय बेटे कृष्णा ने अपने पिता की चिता को मुख्याग्रि दी।
डीसी मनजीत सिंह ने परिवार के प्रति हमदर्दी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने इस परिवार को दो लाख रूपए देने की घोषणा की है और जम्मू कशमीर सरकार का भी 4 लाख रूपए देने का प्रावधान है, जिसे इस परिवार को दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेंजेगें ताकि इन्हें अधिक से अधिक आर्थिक सहायता और सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस आतंकवादी हमले में घायल हुए संजीव चराया की हालत अभी स्थिर है और उसे भी सरकार ने एक लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
इधर मृतक की पत्नी व अन्य रिश्तेदारों ने सरकार से मांग की है कि उसके पति को मौत के घाट उतारने वाले आंतकियों का पता लगाकर उन्हें भी मौत के घाट उतारा जाए और उसके पति की मौत का बदला लिया जाए। उन्होंंने रोष जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने धारा 370 हटाने बाद दावा किया था कि वहां माहौल पूरी तरह से शांति पूर्वक है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है इसलिए सरकार वहां व्यापार करने जाने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाए।
–