– प्रदेशभर में जरूरतमंद छात्राओं के लिए शुरू किए गए थे 316 विद्यालय

जयपुर।राजस्थान सरकार द्वारा SC-ST, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग और BPL परिवारों की छात्राओं के लिए शुरू किए गए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों ने बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसमें 10वीं में 100%, वहीं 12वीं बोर्ड में इस साल परिणाम में 99.90% रहा है। जो अब तक का जब तक का सबसे बेहतर है। राजस्थान में साल 2021-22 में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा दसवीं की 61.99% छात्राओं के 60% से अधिक अंक आए है। जबकि इस साल प्रदेशभर में 12वीं कला वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के 78%, विज्ञान वर्ग में 69.17% और वाणिज्य वर्ग में सभी छात्राओं ने 60% से अधिक अंक हासिल किए हैं। जिन्हें राज्य सरकार द्वारा भी पुरस्कृत किया जाएगा।

बता दें कि राजस्थान में समाज के वंचित वर्ग से आने वाली छात्राओं हेतु राज्य के शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में कक्षा 6 से 12 तक के 316 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में छात्राओं को भोजन एवं आवास, स्टाइपेंड, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं निशुल्क: उपलब्ध कराई जाती है।