-श्रमिक होते तो मरने देता
गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने भरूच के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा जारी यह पत्र जो रेलवे को लिखा गया है यह पोस्ट करके लिखा भरूच जिला कांग्रेस कमेटी ने 850 मजदूरों का भाड़ा कुल 6 लाख 37 हजार 500 मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जमा करवाया है। 850 श्रमिकों को भरूच से बिहार पहुंच रेल के द्वारा जाने की व्यवस्था किया।
जब मैंने यह पढ़ा तब ऊपर साफ-साफ लिखा है “विद्यार्थियों की संख्या”
मेरा माथा ठनका कि गुजरात के भरूच में ऐसी कौन सी बड़ी यूनिवर्सिटी है जहां बिहार के छात्र पढ़ने आते हैं फिर मैंने भरूच के एक मित्र को फोन करके पूछा तब पता चला भरूच में एक बहुत बड़ा मदरसा है जहां यूपी बिहार के मुस्लिम छात्र पढ़ने आते हैं और भरूच जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हीं मुस्लिम छात्रों की मदद की है ना कि मजदूरों की मदद की है। जब मैंने यह सच्चाई शक्ति सिंह गोहिल के पेज पर लिखी तब उन्होंने ना सिर्फ मेरा कमेंट डिलीट कर दिया बल्कि मुझे ब्लॉक कर दिया