नापासर। जाति ,पाती के भेदभाव से ऊपर उठकर सादा जीवन उच्च विचार, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति गांव के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार, कई सालों से पंचायत प्रशासन मे अच्छी पकड, गाँव के लिए सदैव विकास में योगदान के लिए तत्पर रहने वाले, बीकानेर पंचायत समिति वार्ड 9 से कांग्रेस प्रत्याशी लालचंद आसोपा ने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नंबर 3 से हनुमान जी बंगली ( कन्हैयालाल जी कुवा) से की।

इस मौके पर नापासर के सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया, वार्ड नंबर 3 के वार्ड पंच मनीष गहलोत,वार्ड नंबर 1 के वार्ड पंच प्रतिनिधि किशन,वार्ड नंबर 2 के वार्ड पंच भाई शौकत अली,वार्ड नंबर 13 के वार्ड पंच हनुमान गिरी, वार्ड नंबर 14 के वार्ड पंच नरेंद्र सादानी,वार्ड के वरिष्ठ श्री श्याम माली, श्याम बिहारी राठी,अशोक जी मूंधड़ा, पूनम जी स्वामी, हरी भाई माली, श्री झंवर,बद्रीनारायण मोहता, श्यामसुंदर मोहता,घनश्याम जी बाहेती,शिवशंकर झंवर,इमरता राम ढाका, नापासर युवा मित्र मंडल के श्रेयांश आसोपा, युवा समाजसेवी पंकज व्यास,मूलचंद राठी,मालचंद माली, जीतू माली, रामस्वरूप माली,गोपाल मोहता,गोविंद मोहता,सुरेन्द्र शर्मा,निखिल दाधीच, नंदू माली, लक्ष्मण कुम्हार,पप्पू कुम्हार, इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर मौजूद सभी ने लालचंद आसोपा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।