– गांव की समस्या का नहीं हुआ समाधान धेरेगे सीडीओ कार्यालय मनोज दीक्षित

– योगी सरकार भूल गई गड्ढा मुक्त सड़क का वादा कागजों तक सिमटा विकास

आगरा।आगरा यूपी में 14 वर्ष के वनवास के बाद सत्ता में लौटी थी बीजेपी सरकार बनने ही अपने वादे भूल गयी। सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का दावा किया आदेश भी दिया था लेकिन सब कागज में सिमट कर रह गया। शहर व देहात की सडको की समस्या को देखते हुए सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का निर्देश दिया लेकिन जिले में एक भी सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ। अब तो हद ही हो गयी है शहर से लेकर गांव तक सड़के टूटी ही है नेशनल हाइवे का हाल भी बद से बदतर हो गया है। टूटी सड़क में वाहन फंस रहे है और चार से पांच घंटे प्रतिदिन जाम लग रहा तो कहीं सड़कों पर पानी बह रहा है। सब मिलाकर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है और सरकार और संबंधित विभाग के लोग मौन हैं। विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है लेकिन वह भी आम आदमी की समस्या समाधान के लिए लड़ने के बजाय छपास रोग से ग्रसित होकर सिर्फ बयानबाजी कर रहा है।

बता दें कि वर्ष 2017 के चुनाव में भय, भ्रष्टाचार, भूख, अपराध, सड़क, बिजली और यातायात बड़ा मुद्दा बना था। जनता ने 14 साल बाद बीजेपी पर भरोसा जताया और 325 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायी। सत्ता में आते ही सीएम योगी ने सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का निर्देश दिया लेकिन आदेश सिर्फ कागज पर ही नजर आया। कुछ जगह पैचिंग कर सिर्फ लाखों रूपये भुगतान कराया गया। सरकार डेढ़ साल में सड़कों की सूरत नहीं बदल सकी। जब सरकार ने दोबारा सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का निर्देश दिया तो उम्मीद जगी लेकिन सरकार नौकरशाही पर नियंत्रण नहीं कर सकी। फिर परिणाम वही ढांक के तीन पात वाला रहा।ताजा मामला
जैतपुर ब्लाक के कूकापुर पंचायत के मजरा राम कुआं का आया हे जहाँ जिला अध्यक्ष कांग्रेश श्रीमती मनोज दीक्षित का ग्रामीणों ने स्वागत किया और नारकीय जीवन जी रहे हैं।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार की पोल इस मजरे ने खोल दी है जहां पर ग्रामीण नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं आने जाने के रास्ते में जलभराव होने के कारण घुटने घुटने तक बच्चों बुजुर्गों को कीचड़ से गुजरना पड़ता है
जिला अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए लॉकडाउन मे कोरोना के कारण घोटाले कर लिए हैं उनका कहना है कि हर ग्राम पंचायत को स्वच्छ बना दिया गया है सांसद विधायक प्रधान इन समस्याओं को देख नहीं रहे हैं अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा इस संबंध में सीडीओ वीडियो से बात हुई उन्हें अल्टीमेटम दे दिया गया है कि अगर 15 दिन में इस गांव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सीडीओ कार्यालय को घेरा जाएगा