आगरा ।कस्बा कागारौल के हरेंद्र दुबे को अचानक जुखाम,बुखार परेशानी होने के कारण उन्होंने एस एन अस्पताल में अपनी जांच कराई। दो दिन बाद जांच आने पर उन्हें पोजिटिव बताया गया। जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। कस्बे में इसकी जानकारी होने पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने कस्बे में पोजिटिव मरीज निकलने पर परिवार वालों को सुरक्षित होम क्वारंटाइन किया ,साथ ही 100 मीटर तक के दायरे में आने वाले बाजार को कराया बन्द और बैंक,मिठाई की दुकानों पर जाकर लोगों को किया गया सचेत,मास्क व दूरी बनाने को सभी से कहा गया। जिससे इस कोरोना महामारी से सभी सुरक्षित रहें।