बीकानेर।कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ नारायना सुब्बा राव हार्डिकर को उनके 132 वे जन्मदिन पर सेवा दल के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रंगोलाई भवन में कल गुरूवार को सेवा दल के पूर्व मुख्य संगठक शहर नृसिंह दास व्यास, पूर्व संगठक व उपाध्यक्ष होलसेल भण्डार शिव शंकर हर्ष, प्रेम रतन जोशी, नित्यानंद पारीक व आशा स्वामी ने डा हार्डिकर के चित्र को नमन किया और पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी के भोजनशाला में श्रम दान कर सेवा के प्रति संकल्प को दोहराया।

इस मौके पर नृसिंह दास व्यास ने डा हार्डिकर के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं शिव शंकर हर्ष ने सेवा दल के कर्तव्य और क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला। साथ प्रम रतन जोशी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया वही देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने अपनी सेवा दल के प्रति निष्ठा के संकल्प को दोहराया तो आशा स्वामी ने सेवा दल की महिला विंग को मजबूर करने पर बल दिया।