– कानपुर की जोकि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि है

कानपुर।किदवई नगर समाचार-संवाददाता
बाकरगंज 130 / 581 बाकरगंज जो कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन है भू माफिया हँसीनुजमा अन्सारी द्वारा ₹700000 लाख की जमीन डाली बेच वह बगैर नक्शे पास कराए कराए निर्माण वही मौके पर जमीन का स्पष्टीकरण करने नगर निगम जोन- 3 के आला अधिकारी पहुंचे और काम को रुकवा दिया लेकिन फिर वही मिठाई पाकर काम को सुचारू रूप से चालू करवा दिया भू माफिया के कहर से नगर निगम जोन 3 भी अछूता नहीं है वह भी उसी की भाषा बोलता है 130 / 581 सरकारी जमीन पर तान दी इमारते वहीं शहर के आला अधिकारी वह जिला अधिकारी है मौन लगता है कानपुर में विकास दुबे जैसा भू माफिया व दबंग हँसीनुजमा अन्सारी के आगे नगर निगम जोन- 3 का सर झुकता है वह सांठगांठ करके 130 / 577 b1- B2 की जोकि कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित जमीन है

उसका भी जमीन का दायरा बढ़ाकर ज्यादा का टैक्स लेना चालू कर दिया है जिसका न्यायालय में विवाद विचाराधीन है वह स्थगन स्टे जूनियर डिवीजन से स्थगन स्टे चल रहा है इस पूरे प्रकरण में नगर आयुक्त महोदय वह जोन- 3 के अधिशासी अभियंता श्री पटेल जी को भी अवगत करा दिया गया है योगी शासन में सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे पर विभागीय कार्यालय मिठाई खाकर मस्त है योगी सरकार त्रस्त से

– कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब- अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता