

बीकानेर (नरेश मारु)। कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर की धरा पर अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। रतनगढ़ से सुबह पांच बजे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम का काफिला बीकानेर के लिए चला तो लगा की जैसे संपूर्ण चूरू और बीकानेर ने उनके स्वागत एवं सत्कार और अभिनंदन में पलक पावड़े बिछा दिए। हालत यह रही कि सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक अनवरत स्वागत एवं सत्कार का दौर जारी रहा। बीकानेर का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला हल्दीराम प्याऊ पर जहां शुरूआत भाजपा नेता दिलीप पुरी और उनकी टीम द्वारा की गई। वहीं, कार्यक्रम का विराम देर रात रानीबाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया के चार नंबर रोड पर स्थित राजरतन पैलेस में नागरिक अभिनंदन के साथ हुआ। इस दौरान करीब दो सौ जगह स्वागत एवं सत्कार के कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके चलते जहां समय पर पहुंचना था, वहां केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उनका काफिला कम से कम पांच से छह घंटे विलंब से पहुंचा। बावजूद इसके हर कार्यकर्ता और प्रशंसक उनके स्वागत और अभिनंदन को बेकरार दिखाई दिया। हालत यह रही कि कार्यकर्ता और शुभचिंतकों ने एक टक नजर जयपुर रोड की ओर ही रखी। श्रीडूंगरगढ़ की ओर से कोई भी वाहन बीकानेर की ओर आता दिखाई दिया तो हर किसी के मन में केवल एक ही सवाल था कि मंत्री साहब और कितनी दूर तक पहुंच गए हैं। यह जिज्ञासा जैसे-जैसे समय गुजरता रहा, वैसे-वैसे बढ़ती भी रही।
टीम दिलीप पुरी ने किया केन्द्रीय मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत- अभिनंदन
भाजपा नेता दिलीप पुरी की टीम ने केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के स्वागत एवं अभिनंदन में पलक पावड़े बिछा दिए। जयपुर जोधपुर बाइपास से हल्दीराम प्याऊ और फिर वहां से सर्किट हाऊस तक इकसार कोई दिखाई दे रहे थे तो वह संासद अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल और दिलीप पुरी के आदमकद कटआऊट, जो हर आने जाने वाले लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस तरह से संभवत: पहले कभी किसी स्थानीय नेता का स्वागत और सत्कार बहुत कम देखा गया। हल्दीराम प्याऊ पर बने मंच पर अर्जुनराम मेघवाल पर २५१ किलो गुलाब के पुष्प से वर्षा की गई। ३१ किलो फूलों का हार पहनाया गया और हर कार्यकर्ता ने एक-एक कर माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। केन्द्रीय मंत्री ने इस अभूतपर्वू स्वागत पर अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का जो स्वागत दिलीप पुरी और उनकी टीम ने किया है। मैं इससे अभिभूत हूं, यह सम्मान मेरा नहीं, बीकानेर की जनता का है। इसकी असली हकदार बीकानेर की जनता है। जनता के बगैर अर्जुनराम मेघवाल कुछ भी नहीं है। इसका सारा श्रेय बीकानेर की जनता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी को देता हूं। जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और इस दायित्व के लिए चुना है। अगर बीकानेर की जनता मुझे सांसद नहीं बनाती तो क्या में आज इस मुकाम पर पहुंच पाता…?, बीकानेर की जनता मेरी ताकत है। इस मौके पर उन्होंने पापा न्यू गिनी के प्रधानमंत्री द्वारा प्रोटोकॉल तोड़ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने की घटनाक्रम का विस्तार से जिक्र कर बताया कि उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ कर पैर किसलिए छुए थे। इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप पुरी ने कहा कि वह अपने सभी सैंकड़ो समर्थकों के आभारी हैं, जिन्होंने सुबह से लेकर शाम तक अपने जनप्रिय नेता के इन्तजार में पलक पावड़े बिछा दिए। उन्होंने सभी का आभार माना और धन्यवाद ज्ञापित किया। भाजपा नेता और भारत तिब्बत सहयोग मंच के मुकेश बन ने बताया कि इस मौके पर देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, भाजपा नेता छैलूसिंह, अजय काजला, अशोक बोबरवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, सतपाल नायक, फिरोज कोहरी, धनपत मारु, अर्जुन कुमावत, हेमेन्द्र सिंह, औंकार सिंह, रामकरण साहू, प्रभु गिरी, छोटूलाल, रफीक गौरी, खानू खां, नरेन्द्र नैण, डॉ. तेेजाराम बाना, मनोज सारस्वत, राजेश गेधर, इमरान खान, कमल व्यास, भंवरलाल पडि़हार, जेठाराम जैसलसर, मुरली सैन, मुकेश, नरेन्द्रसिंह, किशन शर्मा, शंकर पारीक, देवेन्द्र पुरी, मालसिंह, मघाराम, साहबराम मेघवाल, रत्नाराम, चन्दूराम , पतराम प्रजापत, डूंगरसिंह, रामलाल रिंटोड़, श्याम शर्मा, कैलाश तर्ड, वेदप्रकाश तर्ड, रामकिशोर, पार्षद अशोक कच्छावा, हुलास भाटी, राजकुमार, मनीराम चाहलिया, पदमाराम पडि़हार, सुमन देवी, केशर देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पार्षद सुधा आचार्य ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत शंखनाद कर किया। मंच संचालन अशोक बोबरवाल, सुधा आचार्य ने किया।
-शिवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ स्वागत अभिनंदन
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीकानेर आगमन पर भाजपा नेता शिवरतन अग्रवाल और गोपाल अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के गणमान्यजनों द्वारा रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया, रोड नंबर चार स्थित होटल राजमंदिर में केंद्रीय मंत्री का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में शिवरतन अग्रवाल, सुशील बंसल, रामचंद्र अग्रवाल, श्रीभगवान अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल, सुभाष मित्तल, विनय मित्तल, संजय बंसल, विनोद धानुका, राजेन्द्र अग्रवाल (आरएम) कृष्ण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, के. बी. गुप्ता, जयकिशन अग्रवाल, विनोद बाफना, डी.पी. पचीसिया, मनीष सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित, व्यवसायजगत के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

