बीकानेर -ओम एक्सप्रेस-गंगाशहर के जनसेवी मोहन लाल भन्साली ने माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कारोबारियों व उधमियों पर आने वाली समस्याओं की यथास्थिति को समझें और वास्तविक समस्याओं पर अपेक्षाकृत सहयोग की मांग की है।उन्होंने कहा कि में आपकी पत्रकारिकता के माध्यम से मान्यवर महोदय का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, कृपा जनहित में अपेक्षित सहयोग करने का श्रम करें।देश के लाखों करोड़ों कारोबारियों व उधमियों पर आने वाली समस्याओं की यथास्थिति को समझें और वास्तविक समस्याओं पर अपेक्षाकृत सहयोग देने की कृपा करें।
1.ऐसे कारोबारियों की EMI,GST, Other TAXES, आदि को 31.12.2020तक ब्याज व पैनेल्टी से मुक्त करें। कारण कि इन 8महिनों मेंं इन्हको अपने स्तर पर बहुत ही कठिनाइयों से जूझना पड़ेगा।
2. बकाया बिजली बिल को ब्याज व पैनेल्टी से मुक्त करके 31.12.2020के बाद EMI के रुप में नये बिलों में जोड़ने की कृपा करें।
3.आज इनको खरीदारी करने हेतु थोड़े से सहयोग की जरूरत है जैसे:-10वर्षों के लिए मात्र 5 से10लाख रुपए लोन की व्यवस्था करें और उसका भुगतान पांच वर्षों बाद EMI से लेना शुरू करें ताकि इन पांच वर्षों मेंं अपने स्वचालित प्रतिष्ठानों से ही, ये अपनी सूझ-बूझ व मेहनत से पुनः समृद्धिशाली बन सकें। इनको उभारने हेतू कोई विकल्प देना चाहिए,क्योंकि ये इतने पढ़ें लिखे नहीं होते हैं और बैंकिंग सिस्टम से भी अनभिज्ञ होते हैं।
4.उदारवादी भामाशाहों व सामाजिक संगठनों से भी आप आह्वान करें कि अमर बेल की सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट में स्वचालित कारोबारियों के लिए स्थाई रुप से सहयोग की योजनाओं के द्वारा सामाजिक, धार्मिक, मन्दिर, ट्रस्ट आदि सेवाओं में सरोकार जन या स्वयं भामाशाह अपने स्तर पर एक करोड़ रुपए के फंड से बीस-बीस कारोबारियों को प्रति पांच लाख रुपए का लोन देने की योजना बनाकर सहयोग करें ताकि मार्केट में स्वचालित कारोबारियों को उखड़ने से बचाया जा सकें। और इनके माध्यम से आने वाली नई बेरोजगारों की सुनामी को रोका जा सकें।उन्होंने कहा कि आपके आह्वान से संभवतःसंस्थाओं के माध्यम से अधिकांश व्यापारी पुनः सुदृढ़ हो जायेंगे।