रोहतक। रोहतक पुलिस ने स
ड़क पर खड़ी कारों का शीशा तोड़कर कार में रखे बैग, लैपटॉप आदि चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से पुछताछ पर चार वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में बन्द जेल कराया गया है।
निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि मॉडल टाउन एरिया में दो दिन में चोरी की दो वारदातें हुई, जिसमें आरोपी ने सड़क पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे सामान को चोरी किया है। वारदातों को हल करने के लिए मॉडल टाऊन चौकी प्रभारी उप.नि. बीर सिंह द्वारा वारदातों का गहनता से अध्ययन किया तथा आस-पास की सीसीटीवी फुटेज चैक की।
मॉडल टाऊन चौकी प्रभारी की दौराने जांच 2 अप्रैल को वारदात को अंजाम देने वाले जीत सिंह पुत्र रणबीर सिंह निवासी दुर्गा कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जीत सिंह उम्र 28 साल नशे का आदी है। आरोपी ने नशे के लिए पैसे की जरूरत के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपी स्कूटी पर सवार होकर शहर में घूमता तथा जिस कार में पीछे बैग या लैपटॉप दिखाई देता आरोपी मौका पाकर उसका शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लेता। आरोपी ने फरवरी, मार्च व अप्रैल में कुल चार वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी से अलग-अलग वारदातों में चोरी हुआ एक लैपटॉप व एक बैग बरामद हुआ है। आरोपी द्वारा वारदातों में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है।
इसी तरह विगत 31 मार्च को आरोपी जीत सिंह ने मॉडल टाऊन स्थित कोटक महेन्द्र बैंक के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी किया, जिसमें कागजात, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, चैक बुक व नगदी थी। जिस संदर्भ में थाना सिविल लाईन में धारा 379/427 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 84/2020 अंकित किया गया था।
20 फरवरी की दोपहर में आरोपी जीत सिंह ने एसबीआई बैंक मैन ब्रांच के साथ वाली सड़क पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर लेपटॉप चोरी किया था। जिस संदर्भ में थाना आर्य नगर में अभियोग संख्या 79/2020 अंकित है।