बीकानेर। ब्रह्मलीन संत पद्माराम कुलरिया का प्रेरणादायी व्यक्तित्व हर व्यक्ति को सेवा व संस्कार की सीख देता रहा है। जब भी संतजी का सान्निध्य मिला सकारात्मक ऊर्जा को महसूस किया। यह उद्गार बीकानेर के जाने-माने कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार ने मुम्बई में पदम ग्रुप की ओर से आयोतिज अभिनंदन समारोह में व्यक्त किये। डॉ. सुथार ने कहा कि गौसेवी पदमाराम कुलरिया के बताये सद्मार्ग पर उनकी तीसरी पीढ़ी चल रही है। संस्कारों की ही देन है कि गौसेवा, चिकित्सा सेवा शिक्षा व रोजगार आदि कोई भी क्षेत्र हो कुलरिया परिवार हर बार अग्रणी रहता है। पद्म ग्रुप्स के शंकर कुलरिया ने कहा कि समाज में युवाओं को हर सामाजिक गतिविधियों में सहभागी बनना चाहिए। डॉ. जयकिशन सुथार ने भी चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी है। इस अवसर पर पुखराज कुलरिया, पंकज कुलरिया, शंकरलाल कुलरिया, धर्मचंद कुलरिया, शिवदयाल सुथार, परमेश्वर सुथार, चन्द्रप्रकाश सुथार, देबुराम सुथार, बजरंग सुथार, गोविन्दराम मोट्यार, बल्लियां सुथार ने डॉ. जयकिशन सुथार का अभिनन्दन किया।
– ओपन हार्ट सर्जरी में सिद्धहस्त हैं डॉ. सुथार
सचिन सुथार व श्रवण जाट चाडी ने बताया कि डॉ. जयकिशन सुथार ने बीकानेर में ओपन हार्ट सर्जरी की शुरुआत कर अनेक मरीजों को राहत प्रदान की है। हाल ही में 17वर्षीया बालिका की छाती की हड्डी काटे बिना छोटे चीरे से सर्जरी की। यह सर्जरी पश्चिम राजस्थान में पहली बार डॉ. सुथार द्वारा ही की गई थी। डॉ. सुथार ने अनेकों जटिल ऑपरेशन कर मरीजों को नया जीवन प्रदान किया है।