

– अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर पलटी, तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थें
– पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे दो लोगों के शव काफी मशक्कत के बाद निकाले
जैसलमेर।जैसलमेर में रविवार सुबह कार पलटने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रामगढ़-तनोट सड़क मार्ग पर रामगढ़ से 20 किलोमीटर दूर हुआ। तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एंबुलेंस की सहायता से 2 महिलाओं को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे दो लोगों के शव काफी मशक्कत के बाद निकाले।
सड़क से दूर खाली जगह में उतर गई कार।
सड़क से दूर खाली जगह में उतर गई कार।
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। वे तनोट माता मंदिर जा रहे थे। हादसे में विशाल सारण (32) और उसकी पत्नी रिंकू (28), विशाल की बहन वर्षीका जाट (26), विशाल की मौसी का लड़का अर्जित (29), विशाल की मामी और अंजू पत्नी राजीव (29) की मौत हुई है।
