किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू का सिंगापुर जाने का रास्ता साफ - OmExpress

CBI कोर्ट ने दिया पासपोर्ट रिलीज करने का ऑर्डर
इलाज के बाद फिर पासपोर्ट कोर्ट में सरेंडर करना होगा

रांची :रिपोर्ट – अनमोल कुमार। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने का रास्ता साफ हो गया।

CBI कोर्ट ने उनकी पासपोर्ट की मांग को लेकर दाखिल अर्जी को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने लालू के पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश भी दिया है। अब लालू पासपोर्ट रिन्यूअल करा सकेंगे। लालू को पासपोर्ट रिन्यूअल के बाद विदेश में डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट लेना है। किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू सिंगापुर में ट्रांसप्लांट कराना चाहते हैं।
लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि कल पासपोर्ट मिल सकता है। रिन्यूअल कराकर पासपोर्ट फिर से कोर्ट में सरेंडर करना होगा। डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट के बाद कोर्ट पासपोर्ट लौटाएगा। इलाज के बाद लालू को फिर पासपोर्ट कोर्ट में सरेंडर करना होगा।
राजद सुप्रीमो पिछले एक वर्ष से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं। पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले भाजपा नेता आरके सिंह से मुलाकात थी और पूरी जानकारी ली थी।
दो माह पूर्व डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी
दो महीने पहले जब लालू यादव को रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया था, तब डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। लालू यादव से डोनर तैयार करने के लिए भी कहा गया था। उनकी किडनी का मात्र 10 फीसदी हिस्सा काम कर रहा था।
डॉ़क्टर के मुताबिक किडनी का जो क्रिएटिनिन लेवल 1 से नीचे रहना चाहिए लालू प्रसाद का वो बढ़कर 5 से ज्यादा हो गया था। हालांकि एम्स में करीब एक महीने के इलाज के बाद उसे नियंत्रित किया गया है।