

– पूरे मामले की जांच सीआईडी सीबी से करने की मांग
जोधपुर ।जोधपुर महानगर में पिछले काफी दिनों से चल रहे हैं किन्नर समाज में गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है 1 दिन पूर्व ही सरोज मासी द्वारा अपने साथियों के साथ जिला कलेक्टर के बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था इसी के चलते जोधपुर में गादीपति बनाड कांता बुआ द्वारा आज अपने साथियों द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरोज मासी अन्य के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया गया बनाड गादीपति कांता बुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर में पिछले कुछ दिनों से सरोज मासी और उनके चेले पार्टियों द्वारा उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है हाल ही में गादीपति कांता बुआ के साथ रहने वाली एक किन्नर के साथ जबरन मारपीट अपहरण वह गैंगरेप किया गया था जिसको लेकर कांता बुआ और उनके साथियों ने इस घटना का विरोध करते हुए मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरोज मासी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार भी किया गया था हाल ही में सरोज मासी और उनके साथियों की जमानत हो चुकी है जबकि सरोज मासी और उनके साथ रहने वाले दो तीन लड़कों की गिरफ्तारी नहीं हुई है कल जिस प्रकार उन्होंने यहां पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है और मुझे वह मेरे अन्य साथियों को बदनाम करने की कोशिश की है यह सरासर गलत है सरोज मासी द्वारा मुझ पर आरोप लगाया गया है कि मैं अवैध जुआघर और वसूली करती हूं जबकि या बिल्कुल गलत है मेरे खिलाफ आज तक किसी भी थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है जबकि सरोज मासी के खिलाफ कई जगह पर मारपीट अपहरण सहित कई मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हो रखे हैं इसी को लेकर हम आज जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग करते हैं कि जोधपुर में चल रहे इस अपराध को रोका जाए और इस पूरे मामले की जांच सीआईडी सीबी से करवाने की मांग करते हैं हमें इस पूरे प्रकरण में उचित न्याय की मांग करते हैं और इन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
