-:निगम की व्यवस्थाएं सुधारने की रखी मांग
बीकानेर, । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार किराडू के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस के पार्षदों ने प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद से मिलकर नगर निगम की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की।
इस दौरान दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम के दो करोड़ रुपये के पैकेज का व्यय विधानसभावार नहीं होकर जोन के अनुसार किया जाए। जोनवार नाली-सड़क और शिविर लाइन अलग-अलग लगाए जाएं। सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एलईडी लाइट का टेंडर जल्दी हो। प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता के अनुसार इनकी पूर्ति हो।

प्रत्येक वार्ड में कम से कम 14-14 सफाई कर्मचारी लगाए जाएं। इसके अलावा क्षेत्रफल और जनसंख्या के आधार पर यह संख्या बढ़ाई जाए। ऑटो टिपर, ट्रैक्टर और हाथ रेड़ी और अन्य आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की जाए और आवश्यकता के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जाए। प्रभारी मंत्री के साथ निगम के अधिकारियों और पार्षदों की तिमाही समन्वय बैठक आयोजित की जाए। इस दौरान आनंद सिंह सोढा, रमजान कच्छावा, जावेद पड़िहार, शिव शंकर बिस्सा, मनोज बिश्नोई, चेतना चौधरी, मनोज नायक, युनूस अली, वसीम फिरोज, पारस मारु, प्रफुल्ल हाटीला, शहजाद भुट्टो, सुनील गेधर, अब्दुल वहीद रफीक, अब्दुल सत्तार, महेन्द्र बड़गुर्जर, मुर्जीब खिलजी, अनवर खादी एवं इमरान आदि मौजूद रहे।

You missed