

– घरवालों के हाथ-पैर बांध घर में रखे जेवर और कैश ले गए
जयपुर /किशनगढ़ , ( ओम एक्सप्रेस )।अजमेर के किशनगढ़ की पॉश कॉलोनी में मंगलवार रात करीब ढाई बजे 4 लुटेरे मार्बल व्यवसायी के घर में घुसे। यहां परिवार के लोगों को डराने के लिए फायरिंग की। घर में मौजूद 6 लोगों के हाथ-पैर बांध उनके साथ मारपीट की। इसके बाद घर में रखे रुपए और नकदी लूट ले गए।
जानकारी के अनुसार, राधे कृष्ण विहार कॉलोनी में कार में सवार होकर चार लुटेरे मार्बल व्यवसायी संजय लखोटिया के घर में दरवाजा तोड़कर घुसे। घर में मौजूद संजय के पिता सुरेश लखोटिया, उनकी मां, दादी, पत्नी व बेटे व ब्यावर निवासी भांजे कैशव गांधी के साथ मारपीट की। फिर उनके हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए। घर में रखे लाखों की नकदी व जेवरात ले गए। मार्बल कारोबारी संजय लखोटिया अपनी पुत्री का एडमिशन करवाने के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं। चोर कितना कैश व जेवरात ले गए, इसका खुलासा संजय के आने पर होगा।
CCTV की DVR भी साथ ले गए लुटेरे घर में लगे सीसीटीवी की DVR भी अपने साथ ले गए। बदमाशों के वहां से निकलने के बाद घरवाले चिल्लाने लगे। इस पर उनकी आवाज सुन पड़ोस के लोग पहुंचे। परिवार के सभी सदस्यों के हाथ-पैर बंधे थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी भूपेंद्र शर्मा व मदनगंज थाना प्रभारी मनीष चारण सहित मदनगंज पुलिस मौके पर पहुंचा। पास ही लगे सीसीटीवी में 4 लुटेरे कार से आते व जाते दिखाई दिए।
