

बीकानेर।जालौर के सांचौर के बेड़िया गाँव निवासी टी.आर. चौधरी ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं अपनी दुल्हन हैलीकॉप्टर से गांव में लाउंगा। पिता रामप्रताप किसान हैं। दुल्हन निरमा अपने दुल्हे के इस उपहार से बहुत रोमांचित हैं।
प्रॉपर्टी व्यवसायी दुल्हन के बहनोई ईजीनियर आशीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी बीकानेर में 22.फरवरी को थी। हैलीकॉप्टर इसी दिन ही नाल हवाई अड्डे पर आ गया था तथा 23.फरवरी को प्रातः 11ः15 बजे सार्दुल क्लब मैदान से जालौर के लिए उडान भरी। इसके लिए प्रशासन से विशेष स्वीकृति ली गई थी।