कोरोना को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने उठाए बेहतरीन कदम
3 मई तक सरकार की हिदायतों का करे पालन
अधिकारियों से भी गेहूं खरीद को लेकर की चर्चा
वैशाली सैनी
रोहतक। गेहूं खरीद को लेकर किसान बिल्कुल चिंता न करें। प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद को लेकर मंडियों में तमाम प्रबंध किए हैं और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। साथ ही एक-एक दाने की खरीद की जाएगी।
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा अधिकारियों से कोरोना महामारी की रोकथाम के अतिरिक्त किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 3 मई तक बढ़ाए गए लाकडाऊन को लेकर सरकार की हिदायतों की पालना करें और अधिक से अधिक आरोग्य सेतू एप डाऊनलोड करें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि अगर किसानों को किसी तरह की दिक्कत आए तो वह किसी समय भी उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। जिस तरह से सरकार ने गेहूं खरीद को लेकर केन्द्र बनाए, उससे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने गेहूं खरीद के प्रबंधों पर रिपोर्ट ली और कहा कि किसान भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे और सामाजिक दूरी का ख्याल रखे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को रोकने के लिए जो प्रबंध किए है, आज विश्व में उसकी सराहना हो रही है। सरकार ने सही समय पर उचित कदम उठाया है अन्यथा भारत में भी आज स्थिति भयंकर होती। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करने की अपील की।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर किया नमन
भारत संविधान के निर्माता डॉ. भीमराम अम्बेडकर की जयंती पर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के जीवन से हमें प्ररेणा लेनी चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सही मायनों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के संविधान के कारण ही आज भारत एकता के सूत्र में बंधा है। संविधान की प्रस्तावना में ही डॉ. अंबेडकर ने हम भारत के लोग से इस देश के संविधान को लिखने की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने संविधान में सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व की पैरवी की है।
पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन पर जताया शोक
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बरोदा से कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि वे सामाजिक और हर किसी से मिलने जुलने वाले व्यक्ति थे। उनके निधन से प्रदेश की राजनीति में गहरी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।