बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-कृषि विभाग के द्वारा हो रहे सौतेले व्यवहार के विरुद्ध किसान सलाहकार के संयुक्त मोर्चा बिहार पटना के आदेश के आलोक में सोमवार प्रखंड कृषि कार्यालय त्रिवेणीगंज में किसान सलाहकारों ने काला बिल्ला लगाकर विभाग व बिहार सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते तकनीकी कार्य का विरोध किया। वही संघ के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि 17 से 20 अगस्त तक सभी किसान सलाहकार काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए सरकार व विभाग के खिलाफ रोष जता रहे हैं।
हमलोग विगत 10 बर्षों से सरकार के द्वारा दिये गये तकनीकी कार्य/गैर तकनीकी कार्य ससमय निष्पादन करते आ रहे है।लेकिन सरकार और विभाग हमलोगों को गैर तकनीकी कर्मी ही मानते है।लेकिन हमलोगों से सभी प्रकार के तकनीकी कार्य लेते है।जब अपनी मांग संघ के द्वारा सरकार को दी जाती है तो गैर तकनीकी कर्मी कह कर विभाग हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार करती है।उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर सभी किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।इस मौकेे पर प्रखण्ड उपाध्यक्ष हेमंत कुमार,पप्पू कुमार,बमबम कुमार,मनीष कुमार,करुण कुमार,अम्बुज कुमार,मनोज कुमार,अरविंद कुमार,अशोक कुमार,शुशील कुमार सुमन,सुनील कुमार,रंजन कुमार,मीना कुमारी आदि उपस्थित थे।