– परोपकार के लिए ही होता है सन्तों का अवतरण: बोहरा
बाड़मेर ।परम पूज्य कीर्तिसगार महाराज साहब की 13 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कीर्ति मित्र मंडल, बाड़मेर की ओर से मण्डल अध्यक्ष गौतम बोथरा और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में गौसेवा आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रद्धासुमनअर्पित किए गए ।
कीर्ति मित्र मण्डल के उपाध्यक्ष हरीश बोथरा ने बताया कि इस कड़ी में प्रातः में ढ़ाणी बाजार स्थित ढ़ाणी जैन धर्मशाला में प.पू. कीर्तिसागरजी मसा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन* अर्पित किए । तत्पश्चात् कीर्ति मित्र मण्डल, बाड़मेर की ओर से नन्दी गौशाला में गौसेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें गौमाता को गुड व हरा चारा खिलाकर कीर्तिसागरजी मसा की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि परम पूज्य कीर्ति सागरजी मसा की जीवन आज भी प्रेरणादायी है । हमें उनके बताएं मार्ग पर चलते हुए प्राणीमात्र के जीवन का कल्याण करना है । अमन ने कहा कि सन्त हमेशा परोपकार के लिए ही धरा पर अवतरण लेते है और प्राणीमात्र का कल्याण व मार्ग प्रशस्त करते है ।
कीर्ति मित्र मण्डल अध्यक्ष गौतम बोथरा ने कहा कि परम पूज्य कीर्ति सागर मसा ने ही कीर्ति मित्र मण्डल की स्थापना की थी जिनकी प्रेरणा से ही हम सब युवासाथी समाजसेवा से जुड़े कार्य अनवरत रूप से कर रहे है । वे सदैव स्मरणीय व पूजनीय रहेंगें ।
इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष गौतम बोथरा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, उपाध्यक्ष हरीश बोथरा, अमित बोहरा नरेश बोहरा, संजय संखलेचा, मनोज लखारा तथा डालूराम सेजू आदि लोग उपस्थित रहे ।