नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। हिस्ट्रीशीटर सुभाष पाल पुत्र शिवदयाल पाल एक माफ़िया बदमाश है। यह माफ़िया बदमाश ग्राम गड़रियनपुरवा, थाना सुरसा, ज़िला हरदोई का बासिंदा है। इसका गैंग D 155 क्रमांक पर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।गैंगेस्टर ऐक्ट की दफ़ा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए इस बदमाश द्वारा काली कमाई से बनाई गई क़रीब ढाई करोड़ (₹ 2,50,00,000/-) की संपत्तियों को ज़ब्त कर लिया गया है। कार्यवाही की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुभाष पाल द्वारा अपने आपराधिक जीवन के शुरूआती दिनों में हत्या और फिरौती हेतु अपहरण जैसी संगीन वारदातें अंजाम दी जाती थीं। परन्तु, इधर काफ़ी दिनों से यह अपमिश्रित/ ज़हरीली शराब का सौदागर बनकर अकूत प्रॉपर्टी बनाने में जुटा हुआ था।इस कुख्यात बदमाश की ज़ब्त की गई प्रापर्टी में इसकी गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, कई वाहन व प्लॉट शामिल हैं। जिसकी बाज़ार-क़ीमत करोड़ों में है।सुभाष पााल और इसके 13 गुर्गों की अन्य संपत्तियों की जाँच जारी है। जल्द ही और भी जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।