कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा निम्नलिखित स्नातक/स्नातकोत्तर/इंजीनियरिंग/बी.एड. की समैस्टर/वार्षिक की नियमित, दूरवर्ती पाठ्यक्रमों तथा प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं 10 सितम्बर से आॅनलाईन शुरू होने जा रही हैं जिसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इन परीक्षाओं का विवरण इस प्रकार हैंः-
Under-Graduate 6th Semester (Full/Re-appear)
Under-Graduate 2nd and 4th Semester (Re-appear)
Post-Graduate 2nd Semester (Re-appear)
Post-Graduate 4th Semester (Full/Re-appear/)
UG Annual 1st year and 3rd year (Fresh/Compartment)
UG Annual 2nd (Compartment)
PG Annual 1st year / 2nd year (Full and Re-appear)
B.Ed. 1st year, 2nd year (Fresh/Re-appear)
B.Tech 8th Semester (Fresh/Re-appear),
B.Tech 2nd, 4th, 6th, 7th Semester
(Re-appear), M.Tech 2nd Sem (Re-appear)
All Certificate Courses/Diploma/PG Diploma/Certificate Courses etc. (Semester and Annual )

परीक्षा नियंत्रक डाॅ. हुकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति डॉक्टर नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा उपरोक्त सभी कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई हैं जोकि विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में लगभग 2.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी के चलते विद्यार्थियों के हितों और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा संबंधी गाइडलाइन्स को समय-समय पर विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है व सभी विभाग, संस्थान व संबंधित काॅलेजों को ई-मेल द्वारा भेज दी गई हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रश्न पत्र सभी विभागाध्यक्ष/निदेशक व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक व संबंधित काॅलेजों के प्राचार्यों को सुबह सत्र वाले 9.45 बजे व दोपहर सत्र वाले 1.45 बजे ई-मेल के माध्यम से भेज दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्राइवेट परीक्षार्थियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर सुबह 10 बजे व दोपहर 2 बजे उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके उपरांत इस प्रश्न पत्र को संबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष/निदेशक व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक व काॅलेज प्राचार्य की होगी। वह ई-मेल या अन्य किसी इलैक्ट्रिाॅनिक एप के जरिए इस प्रश्न पत्र को सुबह 10 बजे व दोपहर 2 बजे संबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे। प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने उपरांत विद्यार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका की साॅफट काॅपी pdf format में उसी विभाग या काॅलेज में ई-मेल के माध्यम से जमा कराएगा। 20 पेज की उत्तर-पुस्तिका की pdf बनाने के लिए विद्यार्थी Microsoft Office Lens, Adobe Scan, vFlat एप या अन्य किसी एप की सहायता ले सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी आॅफलाइन माध्यम में परीक्षा देना चाहता है तो उस स्थिति में विद्यार्थी को संबधित काॅलेज/इंस्टीच्यूट प्रश्न पत्र व उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध करवाएगा और परीक्षा संपन्न करवाने की जिम्मेवारी संबंधित काॅलेज के प्राचार्य व निदेशक की होगी। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए ई-मेल भी उपलब्ध कराई गई है जहां विद्यार्थी को अपनी उत्तर-पुस्तिका आॅनलाईन जमा करवानी होगी।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सिंह ने बताया कि आॅनलाइन माध्यम के द्वारा जो विद्यार्थी परीक्षाएं देना चहते हैं, उस स्थिति में अब संबंधित विभाग/काॅलेज/संस्थान लैपटाॅप/डैस्कटाॅप के जरिए विद्यार्थी की proctorial/invigilation करेगा।

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा 38 observer नियुक्त किए गए हैं जोकि जोकि सभी काॅलेजों व संस्थानों पर ओवरआल परीक्षा संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रश्न पत्र ई-मेल के माध्यम से भिजवाने के लिए संचालन शाखा द्वारा एक डैमोन्स्ट्रेशन (ट्रायल) गत 8 सितम्बर को डाॅ. अनिल वोहरा, डीन रिसर्च एंड डिवल्पमैंट की देखरेख में किया गया जोकि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा ट्रायल बेसिज पर प्रश्न पत्र सभी विभागाध्यक्ष, निदेशक व काॅलेज प्राचार्यों को भेजे गए ताकि 10 सितम्बर से शुरू होने जा रही परीक्षाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। डाॅ. हुकम सिंह ने बताया कि इन परीक्षा के संचालन के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जो स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिजर अर्थात मानक संचालन प्रक्रिया के निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जो उपरोक्त परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कराई जा रही हैं, उन सभी परीक्षाओं की डेली सूची व परीक्षा सैंटर की एक काॅपी सभी जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज दी गई है ताकि परीक्षा सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सफल परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।