बाड़मेर, 16 नवम्बर। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, चातुर्मास समिति, बाड़मेर के तत्वावधान में चल रहे परम पूज्य विनयकुशलमुनिजी म.सा. आदि ठाणा की कार्तिक पूर्णिमा को चातुर्मास पूर्ण हुआ। गुरू भगवंतों ने सम्पूर्ण चातुर्मासकाल के दौरान तप-त्याग-क्रिया-ज्ञान सहित शास्त्र सम्मत विवेचना प्रस्तुत की और सकल संघ के सदस्यों ने ज्ञान की गंगा में डूबकी लगाई।

गुरूदेव का ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पूर्ण बाड़मेर क्षेत्र में प्रशंसा का विषय रहा।
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, चातुर्मास समिति, बाड़मेर के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि गुरूदेव ने ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न करवाकर बाड़मेर संघ के ऊपर अनंत उपकार किया है। गुरूदेव की कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए रविवार को प्रातः 8.45 बजे आराधना भवन के प्रांगण में कृतज्ञता ज्ञापन-विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें धर्मप्रेमी और गुरुभगवंतों के उपकारों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे। सोमवार को प्रातः 5.30 बजे पूज्य गुरुभगवंतों का विहार नाकोड़ा तीर्थ के लिए होगा।