– स्वच्छता, सतर्कता, सामाजिक दूरी और सरकार के दिशा निर्देशो का पालन जरूरी

बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-कृषि विभाग के सौजन्य से त्रिवेणीगंज प्रखंड अन्तर्गत कोरियापट्टी पश्चिम में सोमवार को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरशः पालन करते हुए किसान जनचेतना कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें किसानों को उर्जान्वित करते हुए बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि भगवान के बाद धरती पर कोई विधाता है तो वह किसान है! किसान धरती माता का सच्चा सपूत है! कृषि देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। किसानों के किसानी पर ही देश विकसित राष्ट्र बनेगा। गाँव की हरियाली और किसान परिवार की खुशहाली के बिना राष्ट्र संपन्न नही हो सकता। भारत की आत्मा किसान है जो गाँव में निवास करती है।

वे अपने श्रम से संसार का पेट भरते हैं! जिसमें प्रकृति और विषम परिस्थिति से जूझने कि आपार क्षमता विद्धमान है! कहा कि कोरोना को हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकती है।सतर्कता, स्वच्छता, सामाजिक दूरी और सरकार के दिशा -निर्देशो का शत प्रतिशत पालन अतिआवश्यक है।कृषि विभाग के सभी अनुदानित योजनाओं के लाभ के लिए आधार संख्या अनिवार्य है! कुछ किसान के आवेदन सत्यापित होने के वावजूद भी आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक खाता में आवेदक का नाम भिन्न होने के कारण पी.एम. किसान योजना कि राशि नहीं मिली है। वे किसान अपने बैंक शाखा में जाकर अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करवा ले! आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक खाता संख्या और गाँव के नाम में सुधार के लिए आधार सत्यापन जरुरी है! आधार सत्यापन हेतु किसान अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर या वसुधा केन्द्र से संपर्क करे! अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल-जीवन-हरियाली, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, कृषि यांत्रिकरण योजना, अनुदानित दर पर बीज के लिए ऑनलाईन आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं! डॉ कुमार ने कहा कि भारतीय किसानों की माली हालात में सुधार के लिए कृषि से सम्बंधित आधुनिक तकनीकी का ज्ञान आवश्यक है। सुखद जीवन, अच्छी उपज और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मिट्टी संरक्षण व जाँच आवश्यक है। जनचेतना कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश यादव,गिरधारी यादव, राजीव कुमार, विमल यादव, रूपेश कुमार, घनश्याम यादव, रामानंद यादव, उपेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, सीताराम यादव, धनराज मेहता, मो.जलील आलम आदि शामिल थे।