बीकानेर, 6 जनवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के नेतृत्व में सोमवार को वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों के दल ने बज्जू के बिजेरी गांव में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। कुलपति ने किसानों से बातचीत की तथा वस्तुंिस्थति की जानकारी ली। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
कुलपति ने कहा कि जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग से समन्वय रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की जाएगी। किसानों को उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा विश्वविद्यालय द्वारा टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में नियमित नजर रखी जाएगी। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा अब तक किए गए सुरक्षा उपायों के बारे में जाना तथा किसानों से कहा कि टिड्डी दल के आने की स्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत सूचित किया जाए, जिससे अविलम्ब एहतियात की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों को भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रशासन एवं कृषि विभाग से समन्वय रखते हुए त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
इस दौरान तहसीलदार हरि सिंह शेखावत, जिला विस्तार अधिकारी रूबीना परवीन, सहायक कृषि अधिकारी रामावतार, कृषि पर्यवेक्षक रवीन्द्र कुमार, पौध संरक्षण अधिकारी धन्ने सिंह पूनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।