पटना ।अनमोल कुमार
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा श्रम आयुक्त को पत्र लिखकर केंद्रीय क्षेत्रीय भविष्य निधि एवं अन्य समितियों में हिंद मजदूर सभा का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए एक पत्र प्रेषित किया जिसे एच एम एस के अतिरिक्त प्रदेश महासचिव नागेश्वर द्वारा श्रम आयुक्त श्रीमती रंजीत को समर्पित किया गया l
कमेटी के लिए अनुशंसित लोगों में एसएनपी श्रीवास्तव महामंत्री सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एस डी मिश्रा अध्यक्ष ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारियों यूनियन अघनू यादव प्रदेश महासचिव हिंद मजदूर सभा गिरीश सिंह कटिहार अनमोल कुमार मोकामा पटना सीताराम पंडित और आल मुद्दीन अंसारी का नाम अंकित है l श्री नागेश्वर द्वारा पद लोलुपता नहीं दिखाते हुए कमेटी से अपना नाम बाहर रखा l