– आशीष मिश्रा का फोन जब्त, 6 घंटे पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

लखीमपुर , ( ओम एक्सप्रेस )। आशीष मिश्रा को 6 घंटे से अधिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. थोड़ी देर में आशीष को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. लखीमपुर हिंसा मामले के नामजद आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा से करीब 6 घंटे तक की गयी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

यूपी पुलिस की ओर से बनाई गई कमेटी उनसे पूछताछ कर रही है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के फोन को जब्त कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच की ओर से दी गई 11 बजे की डेडलाइन से करीब 22 मिनट पहले 10.38 बजे ही आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया था।