केंद्रीय संचार इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरा करने के क्रम में पटना साहिब स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को अपने सांसद मद से 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराएं ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी शीघ्र ही ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मेरे तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि अब तक पूरे देश में 19.5 करोड़ टीकाकरण हो चुका है ।उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव हैं ।माक्स पहनना सामाजिक दूरी रखना सैनिटाइजर का प्रयोग करना और इस अभियान को सफल करने में जनभागीदारी की आवश्यकता है । श्री प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन का असर प्रभाव कारी रहा है अब कोरोना संक्रमण दर मे काफी कमी आ रही है ।
इस दौरान एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि 4 दिनों से यहां टीकाकरण का काम छप है इस पर श्री प्रसाद ने कहा कि जल्द ही टीकाकरण का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश में केंद्र सरकार को पूरा सहयोग नहीं मिल पा रहा है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने तंज करते हुए कहा कि क्या लालू प्रसाद अभी तक वैक्सीनेशन लिया है ।

