

बीकानेर। केंद्रीय श्रम संगठनों के आव्हान पर बीकानेर राजस्थान में बीएसएनएल, एलआईसी, बैंक, रेलवे, असंगठित क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर का घेराव कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
जिला कलक्टर बीकानेर को प्रधानमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन दिया ओर साथ ही मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम कल बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय चार श्रमिकों की दुर्घटना में असमय मृत्यु होने पर उनके परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देंने के लिये ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर बीएसएनएलईयू के जिला सचिव श्री गुलाम हुसैन ओर प्रदेशाध्यक्ष श्री कमल सिंह गोहिल के नेतृत्व में कार्यरत ओर सेवा निवर्त कर्मचारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का घोर विरोध किया।
इस विरोध प्रदर्शन और हड़ताल प्रदर्शन में बीकानेर जिले के संयोजक श्री वाई के शर्मा योगी का विशेष सहयोग रहा।
बीकानेर के विभिन्न केंद्रीय संगठनों के श्रमिक ओर राजस्थान सरकार के श्रमिक संगठनों से श्री वाई के शर्मा योगी बैंक से, श्री प्रसन्न कुमार एटक से, श्री हेमंत किराडू, इंटक ट्रांसपोर्ट आरटीओ से, श्री रमेश व्यास इंटक विधुत विभाग से, श्री अशोक पुरोहित इंटक, श्री शौकत अली एलआईसी से, श्री गिरधारी लाल राजस्थान रोडवेज से, आम।किसानों की ओर से किसान नेता श्री रामगोपाल, श्री महेंद्र देवड़ा, श्री सफी मोहम्मद राजस्थान विधुत विभाग, श्री मूल चंद खत्री सीटू से, श्री अब्दुल रहमान असंगठित क्षेत्र से मोहता रसायन शाला, बीकानेर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसियेशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
29 मार्च को कर्मचारी मैदान में जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे 11 बजे से धरना दिया जाएगा और सभी श्रमिक संगठनों द्वारा सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों पर अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
