बीकानेर – भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियो के सम्बन्ध मे वर्चुअल रैली आज लुणकरणसर विधानसभा के भाजपा मंडल रूणियाबास और नापासर मे हुई जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत वर्चुअल रैली को भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल जी ने संबोधित किया उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत का वक्तव्य रहा।
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत भाजपा मंडल रूणियाबास और नापासर मण्डल की वर्च्युवल रैली हुई जिसमे प्रदेश महामंत्री भजनलाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना कालखंड की इस वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक मंदी से उबारने के लिए काम कर रही है इसके लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 20 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया जो भारत को आत्मनिर्भर बना सके! भारत की जनता को इससे संबल मिल सके आत्मनिर्भर पैकेज के तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के हर वर्ग को छुआ! इसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक मंदी से उबारने के लिए इस पैकेज के तहत भारत के उद्योग लघु उद्योग मझले उद्योग इंडस्ट्रीज को राहत देने का काम किया आत्मनिर्भर पैकेज के तहत भारत के किसानों को बैंकों के तहत बिना गारंटी ऋण दिया जा रहा है किसानों को केसीसी के तहत 70 लाख तक का प्रवाधान किया है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस के कनेक्शन दिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का बहुत बड़ा अभियान चलाया।

आज भारत के प्रत्येक शहर में कोई भी व्यक्ति गंदगी करता दिखता है तो उसे शर्म महसूस होती है यह एहसास कराया है भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने, केन्द्र सरकार ने पशुपालकों मजदूरों दलितों पिछड़ों के उत्थान के लिए इस आत्मनिर्भर पैकेज के तहत बहुत बड़ा प्रावधान किया है जिसके तहत बैंक उन्हें बिना गारंटी ऋण दे रही है जिससे वो आत्मनिर्भर बन सके

आज भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य आदरणीय सुंदर सिंह भंडारी जी की पुण्यतिथि है हम उनको शत-शत नमन करते हैं सुंदर सिंह भंडारी ने अंतोदय का मंत्र दिया जिसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार चल रही है आगामी दिनों में 23 जून को आपातकाल की बरसी आ रही है जिसे हम काला दिवस के रूप में मनाते हैं यह आपातकाल कांग्रेस ने लागू किया था इसमें भारत के लोगों को बिना वजह बिना कारण जेलों में ठूंस दिया था उसी आपातकाल को भारतीय जनता पार्टी काले दिवस के रूप में मनाएगी।

प्रदेश महामत्री भजनलाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के सफर में ‘‘एक देश-एक विधान-एक प्रधान’’ के लिए संघर्ष करने वाले डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करता हूँ और उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी ने प्रतिबद्धता दिखाते हुए अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर कश्मीर को पूरी आजादी का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा मोदी सरकार ने मुस्लिम माताओं-बहिनों को आजादी दिलाने के लिए तीन तलाक कानून लेकर आये, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यकों को इज्जत एवं स्वाभिमान देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाये, इसके अलावा करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के मन्दिर के अयोध्या में निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, जो ऐतिहासिक कदम है।

नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए महामंत्री भजनलाल ने कहा कि कोविड काल में देश के हर वर्ग को सम्बल प्रदान करने के लिए ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’’ में 1 लाख 76 हजार करोड़ और आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से 20 लाख करोड़ रूपये आर्थिक पैकेज देने का क्रांतिकारी और ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सम्बल देने के लिए ना केवल मोदी सरकार ने उन्हें ट्रेनो के माध्यम से घर पहुँचाया बल्कि उनको 125 दिनों का रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से शुभारम्भ किया, जिसमें राजस्थान के 22 जिले शामिल है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में अभिनव पहल हो रही है, जिनकी बदौलत भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष बना है।

जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया सेवा कार्यों के लिए लगातार हमें मोटिवेट करते रहे इसलिए भाजपा बीकानेर देहात के कार्यकर्ता पूरे मन से कोविड काल मे सेवा कार्यों में लगे रहे। हमें कार्यकर्ताओं पर गर्व है कि उन्होंने पुरे जिले में लोगों के बीच जाकर भोजन, पानी, दवाई इत्यादि सेवा कार्य किये। इसके अलावा प्रवासियों को भी हर तरह से सहायता पहुँचायी गई।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कोविड काल में भी राजनीति करती रही और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सेवा कार्यों में लगे रहे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊँचाईयाँ छू रहा है, जिससे भारत का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ रहा है।

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री गहलोत हर बार झूठा वादा करते है।

भवर लाल ढाका ने ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ हेतु पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।

इस वर्च्युवल रैली मे भाजपा देहात ज़िलाध्यक्ष श्री ताराचंद जी सारस्वत वर्चुअल सम्मेलन प्रभारी श्री भंवरलाल जी ढाका मीडिया प्रभारी श्री देवीलाल जी मेघवाल, संयोजक श्री रामलाल जी गोदारा , नापासर मण्डल अध्यक्ष श्री जसवंत जी दैया रूणिया बास मण्डल अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जाट विजयपाल ज्याणी चन्द्रपकाश मेघवाल धन्नाराम फौजी राजु सिध्द सहित पार्टी कार्यक्रतावों ने शिरकत की! वर्चुअल रैली का संचालन भाजपा देहात के आईटीसेल संयोजक श्री कोजुराम जी सारस्वत ने किया