नई दिल्ली,(दिनेश, अधिकारी”)। केंद्र ने कोविड से मरने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को 5.05 करोड़ स्वीकृत किये। मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिली। केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि कोविड के कारण मरने वाले 101 पत्रकारों के आश्रितों को वित्तीय सहायता के रूप में 5.05 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। राज्य सभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वित्तीय सहायता के लिए 2020 और 2021 के दौरान 5.05 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे; 101 पत्रकारों के परिवारों में से प्रत्येक को 5 लाख रुपये मिलेंगे। ठाकुर ने कहा कि इसकी गणना सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पत्रकार कल्याण योजना के तहत मानदंडों को पूरा करने वाले प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर की गई थी। रेट द डिबेट अभियान के अनुसार, भारत में आज तक 672 पत्रकारों की कोविड से मौत हो चुकी है। मीडिया, भारत में महिलाओं के नेटवर्क द्वारा संकलित एक डेटाबेस, संख्या 552 रखता है।